नयी दिल्ली , अक्टूबर 04 -- राजधानी दिल्ली में एक युवक को टेलीग्राम एप के जरिए साइबर जालसाजों ने शेयर बाजार में निवेश का लालच देकर 3.60 लाख रुपये की ठगी का शिकार बना दिया। पीड़ित की शिकायत पर पूर्वी जिला साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारी ने शनिवार को बताया कि शिकायतकर्ता पंकज कुमार झा (33) अपने परिवार के साथ न्यू अशोक नगर इलाके में रहते हैं। उन्होंने बताया कि गत सात अगस्त को टेलीग्राम पर उनकी पहचान एक शख्स से हुई, जिसने शेयर बाजार में निवेश कर भारी मुनाफा कमाने का दावा किया।
आरोपी की बातों में आकर पंकज ने आठ अगस्त से 13 अगस्त के बीच यूपीआई ट्रांजैक्शन के जरिए 3 लाख 60 हजार रुपये उसके बताए खाते में जमा कर दिए। लेकिन निवेश के बाद न तो कोई मुनाफा मिला और न ही पैसा लौटाया गया। जब पीड़ित ने रकम वापस मांगी तो आरोपी बहाने बनाने लगा और अंततः उन्हें टेलीग्राम पर ब्लॉक कर दिया।
ठगी का अहसास होने पर पंकज ने साइबर थाना, पूर्वी जिला में शिकायत दी। फिलहाल पुलिस आरोपी के मोबाइल नंबर, बैंक अकाउंट और टेलीग्राम आईडी की जांच कर रही है, ताकि उसकी पहचान कर गिरफ्तारी की जा सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित