मुंबई , अक्टूबर 27 -- विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच सोमवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुले।
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार समझौते की दिशा में हुई प्रगति से अन्य एशियाई बाजार भी अच्छी बढ़त में रहे।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 85.51 अंक की बढ़त में 84,297.39 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 245.97 अंक (0.29 प्रतिशत) की तेजी के साथ 84,457.85 अंक पर था।
इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 48.05 अंक ऊपर 25,843.20 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 82.70 अंक यानी 0.32 फीसदी ऊपर 25,877.85 अंक पर था।
धातु, बैंकिंग, रियलिटी और तेल एवं गैस समूहों में ज्यादा तेजी रही।
सेंसेक्स की बढ़त में एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, भारतीय स्टेट बैंक और टाटा स्टील का सबसे अधिक योगदान रहा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित