मुंबई , अक्टूबर 17 -- एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बीच शुक्रवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही।

प्रमुख सूचकांक लाल निशान में खुले लेकिन कुछ देर बाद ही लिवाली देखी गयी। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 135 अंक टूटकर 83,331.78 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 128.90 अंक (0.15 प्रतिशत) की तेजी के साथ 883,596.56 अंक पर था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 38.45 अंक नीचे 25,546.85 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 23.35 अंक यानी 0.09 फीसदी ऊपर 25,506.65 अंक पर था।

ऑटो, एफएमसीजी और टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद समूहों में मुख्य रूप से तेजी रही। आईटी कंपनियों और सार्वजनिक बैंकों पर दबाव रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित