मुंबई , दिसंबर 12 -- घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन तेजी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 449.53 अंक (0.53) प्रतिशत की बढ़त में 85,267 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 148.40 अंक यानी 0.57 प्रतिशत चढ़कर 26,046.95 अंक पर पहुंच गया।
मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने विश्वास दिखाया। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 1.09 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.94 फीसदी चढ़ा। एफएमसीजी और मीडिया समूहों में बिकवाली का जोर रहा।
सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा स्टील का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक चढ़ा। इटरनल और अल्ट्राटेक सीमेंट में दो फीसदी से अधिक की तेजी रही। एलएंडटी, मारुति सुजुकी, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स, बजाज फाइनेंस और एक्सिस बैंक में भी अच्छी लिवाली हुई।
हिंदुस्तान यूनीलिवर का शेयर दो फीसदी के करीब टूटा। सनफार्मा, आईटीसी और एशियन पेंट्स भी गिरावट में रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित