मुंबई , जनवरी 09 -- वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच चौतरफा बिकवाली से घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन गिरावट रही और निवेशकों को 4.45 लाख करोड़ रुपये का नुकसान उठाना पड़ा।

बीएसई का सेंसेक्स आज 605 अंक (0.72 प्रतिशत) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक 194 अंक (0.75 प्रतिशत) लुढ़क गया। इससे निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा।

विभिन्न शेयर बाजारों में कारोबार करने वाली कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण शुक्रवार को 4,44,832 करोड़ रुपये घटकर 4,68,50,471 करोड़ रुपये रह गया। यह 18 दिसंबर 2025 के बाद का निचला स्तर है। इससे पहले गुरुवार को कारोबार की समाप्ति पर कुल बाजार पूंजीकरण 4,72,95,304 करोड़ रुपये था।

बीएसई से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अकेले शीर्ष 10 कंपनियों का संयुक्त बाजार पूंजीकरण 57,312 करोड़ रुपये घटा है। उल्लेखनीय है कि कुल बाजार पूंजीकरण में शीर्ष 10 कंपनियों का योगदान 20 प्रतिशत से अधिक है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित