मुंबई , दिसंबर 22 -- विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 638.12 अंक (0.75 प्रतिशत) उछलकर 85,567.48 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 206 अंक यानी 0.79 फीसदी की बढ़त में 26,172.40 अंक पर पहुंच गया।

यह दोनों सूचकांकों का 05 दिसंबर के बाद का उच्चतम स्तर है।

मझौली और छोटी कंपनियों में भी निवेशकों ने खूब पैसा लगाया। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.76 प्रतिशत और स्मॉलकैप-100.17 प्रतिशत मजबूत हुआ।

टिकाऊ उपभोक्ता उत्पादों को छोड़कर सभी सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही। आईटी और धातु सेक्टरों में सबसे अधिक तेजी रही। रसायन, ऑटो, फार्मा, स्वास्थ्य और तेल एवं गैस समूहों में भी अच्छी मजबूती देखी गयी।

सेसेक्स में ट्रेंट का शेयर करीब साढ़े तीन प्रतिशत और इंफोसिस का तीन प्रतिशत चढ़ा। भारती एयरटेल और टेक महिंद्रा में दो प्रतिशत से अधिक तेजी रही। एचसीएल टेक्नोलॉजीज, बीईएल, सनफार्मा, मारुति सुजुकी, टीसीएस और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर एक से दो प्रतिशत के बीच चढ़े।

भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक में गिरावट रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित