मुंबई , नवंबर 12 -- विदेशों से मिले सकारात्मक संकेतों और अमेरिका के साथ व्यापार समझौते की उम्मीद में बुधवार को घरेलू शेयर बाजारों में शुरुआती कारोबार में तेजी रही और बीएसई का सेंसेक्स 500 अंक से ज्यादा उछल गया।

सेंसेक्स 367.54 अंक की बढ़त में 84,238.86 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 536.28 अंक (0.64 प्रतिशत) ऊपर 84,407.60 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 सूचकांक भी 139.35 अंक चढ़कर 25,834.30 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 99 अंक की बढ़त में 25,793.95 अंक पर पहुंच गया।

ऑटो, आईटी,तेल एवं गैस, बैंकिंग और फाइनेंस समूहों की कंपनियों में लिवाली अधिक रही। एफएमसीजी सेक्टर पर दबाव रहा।

सेंसेक्स की कंपनियों में एयरटेल, रिलायंस इंडस्ट्रीज, इंफोसिस, टीसीएस और इटरनल के शेयर बढ़त में थे जबकि हिंदुस्तान यूनीलिवर और बीईएल में गिरावट थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित