मुंबई , नवंबर 06 -- घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और प्रमुख सूचकांक तीन सप्ताह के निचले स्तर पर बंद हुए।
बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह के कारोबार में करीब 387 अंक चढ़ने के बाद अंत में पिछले कारोबारी दिवस के मुकाबले 148.14 अंक (0.18 प्रतिशत) टूटकर 83,311.01 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को सूचकांक 519 अंक लुढ़का था जबकि बुधवार को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर बाजार में अवकाश था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी शुरुआती तेजी के बाद 87.95 अंक यानी 0.34 प्रतिशत लुढ़ककर 25,509.70 अंक पर बंद हुआ। ये दोनों सूचकांक 15 अक्टूबर के बाद के निचले स्तर पर हैं।
आईटी और ऑटो को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों पर दबाव रहा। धातु, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद, रियलिटी, वित्त, बैंकिंग, स्वास्थ्य और फार्मा सेक्टरों में ज्यादा गिरावट रही।
मझौली और छोटी कंपनियों पर ज्यादा दबाव रहा। निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक में 0.69 फीसदी और स्मॉलकैप-100 सूचकांक 1.39 प्रतिशत लुढ़क गया।
एनएसई में जिन 3,195 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें से 2,304 के शेयर बढ़त में और 795 के गिरावट में रहे। वहीं, 96 अन्य कंपनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंततः अपरिवर्तित बंद हुए।
सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 19 के शेयर लाल निशान में बंद हुए। पावर ग्रिड में सबसे अधिक 3.15 प्रतिशत, इटरनल में 2.44, बीईएल में 1.64, बजाज फाइनेंस में 1.45, आईसीआईसीआई बैंक और एनटीपीसी दोनों में 1.21, टाटा स्टील में 1.12 और एलएंडटी में 1.03 प्रतिशत की गिरावट रही। टाइटन, भारती एयरटेल, कोटक महिंद्रा बैंक और अडानी पोर्ट्स के शेयर 0.5 से एक प्रतिशत तक लुढ़क गये।
एशियन पेंट्स का शेयर सबसे अधिक 4.76 प्रतिशत चढ़ा। रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.62 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.02 और अल्ट्राटेक सीमेंट में 1.00 प्रतिशत की तेजी रही। टीसीएस का शेयर 0.71 प्रतिशत और मारुति सुजुकी का 0.58 प्रतिशत की बढ़त में बंद हुआ।
विदेशों में एशियाई बाजार हरे निशान में रहे। हांगकांग का हैंगसेंग 2.12 फीसदी, जापान का निक्केई 1.34 फीसदी और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.97 फीसदी चढ़ गया। यूरोपीय बाजारों में शुरुआती कारोबार में जर्मनी का डैक्स 0.27 प्रतिशत और ब्रिटेन का एफटीएसई 0.18 प्रतिशत नीचे था।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित