मुंबई , दिसंबर 15 -- घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को गिरावट रही और बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 54.30 अंक (0.06 प्रतिशत) फिसलकर 85,213.36 अंक पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 19.65 अंक यानी (0.08 प्रतिशत) गिरकर 26,027.30 अंक पर रहा।

बाजार में आज शुरुआती गिरावट के बाद दोपहर बाद कुछ देर के लिए सेंसेक्स हरे निशान में भी गया था, हालांकि अंत में गिरावट में ही बंद हुआ। बड़ी और मझौली कंपनियों पर जहां दबाव रहा, वहीं छोटी कंपनियों में निवेशकों ने लिवाली की।

ऑटो, फार्मा और स्वास्थ्य सेक्टरों में ज्यादा गिरावट रही। मीडिया, एफएमसीजी, आईटी, बैंकिंग, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और रसायन समूहों के सूचकांक हरे निशान में बंद हुए।

सेंसेक्स की कंपनियों में हिंदुस्तान यूनीलिवर का शेयर एक प्रतिशत से अधिक चढ़ा। ट्रेंट, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और इंफोसिस के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए।

महिंद्रा एंड महिंद्रा का शेयर करीब दो फीसदी गिरा। मारुति सुजुकी, अडानी पोर्ट्स, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल और पावर ग्रिड में गिरावट रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित