दुबई , दिसंबर 15 -- भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी शेफाली वर्मा और दक्षिण अफ्रीका के स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए नवंबर माह का पुरुष और महिला वर्ग का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया है।

शेफाली को यह सम्मान पिछले महीने नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए महिला विश्व कप 2025 के फाइनल में मैच का रुख बदलने वाले शानदार प्रदर्शन पर मिला है। उन्होंने खिताबी मुकाबले में सलामी बल्लेबाज के रूप में 87 रनों की शानदार पारी खेलते हुए स्मृति मंधाना के साथ पहले विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने सून लुस और मेरिजान कैप के विकेट भी झटके थे।

नवंबर माह की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुने जाने पर शेफाली ने कहा, "नवंबर के महीने के लिए सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी चुने जाने पर मैं सचमुच सम्मानित महसूस कर रही हूं। यह पुरस्कार मैं अपनी टीम के साथियों, कोचों, परिवार और उन सभी को समर्पित करती हूं जिन्होंने अब तक मेरी यात्रा में मेरा साथ दिया है। हम एक टीम के रूप में जीतते और हारते हैं, यही बात इस पुरस्कार के लिए भी लागू होती है।"दाएं हाथ के स्पिनर हार्मर ने बंगलादेश के तैजुल इस्लाम और पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज को हराकर पहली बार यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित