नयी दिल्ली , नवम्बर 26 -- भारत ने कहा है कि उसे बंगलादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के प्रत्यर्पण के बारे में अनुरोध मिला है और समय आने पर इस पर निर्णय लिया जायेगा। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बुधवार को यहां ब्रीफिंग में सुश्री हसीना के प्रत्यर्पण से संबंधित सवाल पर पुष्टि की कि भारत को बंगलादेश से सुश्री हसीना के प्रत्यर्पण का अनुरोध मिला है। उन्होंने कहा कि इसका अध्ययन किया जा रहा है और समय आने पर इस बारे में निर्णय लिया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि सुश्री हसीना ने उनकी सरकार के अपदस्थ किये जाने के बाद से भारत में शरण ली हुई है।

बंगलादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने सुश्री हसीना को मौत की सजा सुनाई है। इसके बाद बंगलादेश ने भारत से उनके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित