जयपुर , जनवरी 28 -- राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शेखावाटी को व्यापार और ऐतिहासिक हवेलियों की पहचान के साथ त्याग, परिश्रम, संस्कार और राष्ट्र निर्माण में योगदान देने वाली एक जीवंत परंपरा बताते हुए कहा है कि शेखावाटी क्षेत्र के लोगों ने देश के व्यापार, उद्योग, शिक्षा और समाजसेवा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह पूरे प्रदेश और देश के लिए गौरव का विषय है।
श्री देवनानी उनके मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुए शेखावाटी फाउंडेशन का द्वितीय स्थापना दिवस समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने इस आयोजन को शेखावाटी की सांस्कृतिक विरासत, सामाजिक मूल्यों और समाज निर्माण के संकल्प को सशक्त रूप से आगे बढ़ाने का प्रेरणास्रोत बताया। उन्होंने कहा कि शेखावाटी फाउंडेशन इसी विरासत को आगे बढ़ाने का सराहनीय कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाएं तभी सफल होती हैं जब वे सेवा, पारदर्शिता और समर्पण के साथ समाज की वास्तविक आवश्यकताओं को समझकर कार्य करें। शिक्षा, रोजगार, कौशल विकास, महिला सशक्तिकरण और युवाओं के मार्गदर्शन जैसे क्षेत्रों में फाउंडेशन की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। युवा शक्ति को सही दिशा और मंच मिले, तो वह समाज और राष्ट्र के भविष्य को मजबूत बना सकती है।
इस अवसर पर श्री देवनानी ने सीमा मिश्रा को 51 हजार रुपए के नगद पुरस्कार के साथ "शेखावाटी अलंकरण" से सम्मानित किया। उल्लेखनीय है कि यह सम्मान शेखावाटी की लोक संस्कृति और परंपराओं को जीवंत बनाए रखने में अनुकरणीय योगदान के लिए दिया जाता है। श्री देवनानी ने सीमा मिश्रा को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे कलाकार समाज की सांस्कृतिक आत्मा होते हैं, जो अपनी कला के माध्यम से परंपरा, संस्कार और पहचान को आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचाते हैं। उनका सम्मान पूरे शेखावाटी अंचल के लिए गौरव का विषय है।
स्वायत शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा सहित उद्योगपतियों, व्यापारियों, समाजसेवियों, साहित्यकारों और मीडिया प्रतिनिधियों ने भी शेखावाटी फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की तथा इसे सामाजिक एकता और विकास का मजबूत मंच बताया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित