कोटा , नवंबर 25 -- केन्द्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत बुधवार को कोटा जिले में रामगंजमंडी आएंगे, जहां वह शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर की निकाली जा रही तीन दिवसीय 'जागो जगाओ एकता' पदयात्रा का समापन करेंगे।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार श्री शेखावत इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रात आठ बजे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। समापन समारोह में प्रख्यात भजन गायक प्रकाश माली की भजन संध्या का कार्यक्रम भी होगा। श्री दिलावर द्वारा अपने विधानसभा क्षेत्र रामगंज मंडी में सोमवार से प्रारंभ की गयी तीन दिवसीय 'जागो जगाओ एकता' पदयात्रा निकाली जा रही है और मंगलवार को इसके दूसरे दिन यह पदयात्रा सुकेत स्थित श्री कृष्णा मांगलिक भवन से प्रारंभ हुई।
यात्रा में शामिल सैकड़ों पदयात्री पूरे जोश और उत्साह के साथ देशभक्ति के गीतों पर झूमते गाते चल रहे हैं। मेरा रंग दे बसंती चोला,,,जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे आदि गीतों पर नाचते पदयात्रियों का उत्साह देखते ही बन रहा है। भारत माता की जय, सरदार पटेल अमर रहे, नारों के साथ युवा पदयात्रा में जोश और उमंग का संचार कर रहे हैं। पदयात्रा दूसरे दिन भी 15 किलोमीटर का मार्ग पैदल तय करेगी और रात्रि विश्राम मोड़क गांव में रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित