जोधपुर , जनवरी 10 -- केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने शनिवार शाम जोधपुर शहर के श्री जूना खेड़ापति मंदिर में ओमकार मंत्र का जाप किया और कहा कि भगवान सोमनाथ के मंदिर पर फहराती गगनचुंबी ध्वजा हमको प्रेरणा देती है कि हम संकल्पबद्ध हों और भारत का सामर्थ्य इतना बढ़े कि भविष्य में कोई कभी किसी भी तरह का दुस्साहस न कर पाए।

श्री शेखावत ने मंदिर प्रांगण में मीडिया से बातचीत में कहा कि एक हजार साल पहले गजनी के सुल्तान महमूद ने जब पहली बार आक्रमण करके सोमनाथ मंदिर को ध्वस्त किया था, उस घटना को 1000 साल पूरे हुए हैं। 1000 साल की यात्रा में अनेक बार मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ। अनेक बार आक्रांताओं ने उसे लूटने या तोड़ने का षड्यंत्र किया। हजारों लोगों ने बलिदान करके मंदिर की रक्षा का संकल्प लेकर अपने आप को आहुत कर दिया।

उन्होंने कहा कि अनेक बार टूटने के बाद भी आज भव्यता और दिव्यता के साथ भगवान सोमनाथ का मंदिर खड़ा है। यह भारत की अदम्य जिजीविषा है कि कितना भी दमन किया जाए, लेकिन अंततः देश अपने लोगों की ताकत, विश्वास, क्षमता और सनातन संस्कृति की संकल्प शक्ति के आधार पर पुनः उठ खड़ा होता है। भगवान सोमनाथ के मंदिर पर फहराती गगनचुंबी ध्वजा हमको प्रेरणा देती है, हम संकल्पबद्ध हों, भारत का सामर्थ्य इतना बढ़े कि भविष्य में कोई कभी किसी भी तरह का दुस्साहस न कर पाए। हम अपने देश को इतना सामर्थ्यशाली और शक्तिशाली बनाएं कि हमारी सभ्यता और संस्कृति का क्षरण करने या नुकसान पहुंचाने का कोई भी प्रयास और दुस्साहस न कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित