उदयपुर , अक्टूबर 15 -- केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने राजस्थान जैसलमेर में बस हादसे में मृतकों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना की है।

राजस्थान में उदयपुर में हो रहे राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने आये श्री शेखावत ने बुधवार को पत्रकारों से कहा कि यह हादसा अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं हृदय विदारक है, जिसमें 20 लोग काल कवलित हो गए वहीं घायल अन्य 16 लोग जोधपुर के अस्पताल में उपचाराधीन हैं।

उन्होंने मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और कहा कि इस घटना के बारे में जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।

श्री शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घटना पर तुरंत संज्ञान लेते हुए प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो-दो लाख रुपए एवं घायलों को 50 हजार रुपये की सहायता जारी की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे की जानकारी मिलने पर तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया एवं घायलों के उपचार के लिए माकूल व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित