चेन्नई , जनवरी 09 -- जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब ने शुक्रवार को पुरुष हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल ) 2025-26 में रेगुलेशन टाइम में 1-1 से बराबरी के बाद हुए शुटआउट में हैदराबाद तूफान के खिलाफ 3-1 रोमांचक जीत दर्ज की।
आज यहां मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने (20वें) मिनट गोल किया और हैदराबाद तूफान के लिए अमनदीप लाकरा ने (46वें)मिनट गोल किया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित