मुंबई , दिसंबर 01 -- घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही और शुरुआती कारोबार में नया रिकॉर्ड बनाने के बाद प्रमुख सूचकांक अंत में लाल निशान में बंद हुए।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 64.77 अंक (0.08 प्रतिशत) लुढ़ककर 85,641.90 अंक पर बंद हुआ। पहले घंटे में ही यह 452 अंक चढ़कर 86,159.02 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था, लेकिन दोपहर बाद हुई बिकवाली से टूट गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी-50 सूचकांक भी 27.20 प्रतिशत यानी 26,175.75 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले, बीच कारोबार में इसने 26,325.80 अंक के नये रिकॉर्ड स्तर को छुआ।

सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के 28 नवंबर को जारी आंकड़ों के बाद सुबह बाजार में तेजी रही। हालांकि बाद में यूरोपीय बाजारों में रही गिरावट से घरेलू निवेशकों की धारणा भी प्रभावित हुई। बड़ी कंपनियों के विपरीत छोटी कंपनियों में तेजी रही। एनएसई के सूचकांकों में ऑटो, धातु और आईटी में लिवाली का जोर रहा जबकि रियलिटी, फार्मा, स्वास्थ्य और टिकाऊ उपभोक्ता समूहों के सूचकांकों में गिरावट रही।

सेंसेक्स की कंपनियों में टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के शेयर करीब दो प्रतिशत चढ़े। कोटक महिंद्रा बैंक, मारुति सुजुकी और बीईएल के शेयरों में भी लिवाली का जोर रहा। एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर टूट गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित