मुंबई , जनवरी 12 -- घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार को बड़ा उतार-चढ़ाव देखा गया और शुरुआती गिरावट के बाद प्रमुख सूचकांक हरे निशान में बंद हुए।
बीएसई के 30 शेयरों वाले संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में दिन के दौरान 1,101 अंक का उतार-चढ़ाव देखा गया। सुबह के कारोबार में यह नीचे 82,861.07 अंक तक उतरने के बाद दोपहर बाद ऊपर चढकर 83,962.33 अंक तक गया। अंत में गत दिवस की तुलना में 301.93 अंक (0.36 प्रतिशत) की बढ़त के साथ 83,878.17 अंक पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी शुरुआती गिरावट से उबरते हुए। 106.95 अंक यानी 0.42 प्रतिशत चढ़कर 25,790.25 अंक पर रहा। दोनों प्रमुख सूचकांक पिछले सप्ताह पांच दिन में करीब 2.5 प्रतिशत गिर गये थे।
दिग्गज कंपनियों के विपरीत वृहत बाजार में गिरावट रही। मझौली कंपनियों का निफ्टी मिडकैप-50 सूचकांक 0.06 प्रतिशत और छोटी कंपनियों का स्मॉलकैप-100 सूचकांक 0.52 प्रतिशत टूट गया।
धातु, तेल एवं गैस, बैंकिंग, एफएमसीजी और वित्तीय कंपनियों में लिवाली का जोर रहा। वहीं, मीडिया, रियलिटी, ऑटो, स्वास्थ्य, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और आईटी समूहों में बिकवाली हावी रही।
सेंसेक्स की कंपनियों में इंफोसिस का शेयर एक प्रतिशत से अधिक टूटा। बजाज फाइनेंस में भी करीब एक फीसदी की गिरावट रही।
टाटा स्टील और एशियन पेंट्स के शेयर ढाई फीसदी से अधिक चढ़े। ट्रेंट में दो प्रतिशत और भारतीय स्टेट बैंक में डेढ़ फीसदी की तेजी रही। हिंदुस्तान यूनीलिवर, अल्ट्राटेक सीमेंट और आईसीआईसीआई बैंक के शेयर भी एक प्रतिशत से अधिक चढ़े।
भारती एयरटेल, टीसीएस, टाइटन, मारुति सुजुकी, अडानी पोर्ट्स, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एनटीपीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, बजाज फिनसर्व, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा और इटरनल के शेयर भी हरे निशान में बंद हुए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित