नयी दिल्ली , दिसंबर 09 -- अभिनेत्री शुभांगी दत्त ने इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया (आएफएफए 2025) में फिल्म 'तन्वी द ग्रेट' में शानदार अभिनय के लिए 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार' जीता है।

फिल्म के निर्देशक और सह-कलाकार अनुपम खेर ने इंस्टाग्राम पर इस उपलब्धि का जश्न मनाते हुए लिखा, "प्यारी शुभांगी दत्त को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ ऑस्ट्रेलिया में 'तन्वी द ग्रेट' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीतने पर बहुत-बहुत बधाई!"खेर ने लिखा, "आप अपने अद्भुत अभिनय के लिए हर एक पुरस्कार की हकदार हैं। आप त्रुटिहीन हैं। आपकी कड़ी मेहनत हर फ्रेम में दिखती है। आपने पूरी टीम को बहुत गौरवान्वित किया है। और यह तो बस शुरुआत है! ईश्वर आपको सारी खुशियाँ दे। ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद!"खेर ने शुभांगी की पुरस्कार प्राप्त करते हुए तस्वीरें भी साझा कीं, जिसमें वह अंतर्राष्ट्रीय दर्शकों के सामने गर्व और खुशी से दमक रही थीं।

'तन्वी द ग्रेट' में शुभांगी ने तन्वी रैना की मुख्य भूमिका निभाई है। तन्वी रैना एक युवा लड़की है जो अपने दिवंगत पिता की भारतीय सेना में सेवा से प्रेरित होकर उनके नक्शेकदम पर चलने के लिए निकलती है। यह फिल्म ऑटिज़्म, पहचान और सैन्य विरासत के विषयों को दर्शाती है।

फिल्म के कलाकारों में अनुपम खेर, जैकी श्रॉफ, बोमन ईरानी और करण टैकर भी शामिल हैं। इस फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिल रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित