वाराणसी , दिसंबर 25 -- कोडीन युक्त प्रतिबंधित कफ सिरप मामले में पचास हजार रुपये के इनामी सरगना शुभम जायसवाल और उसके नेटवर्क से जुड़े लोगों की संपत्तियों का ब्यौरा पुलिस, प्रशासन और विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा इकट्ठा किया जा रहा है।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि शुभम और उसके पिता भोला जायसवाल तथा करीबी साथियों की सभी संपत्तियों की बारीकी से जांच की जा रही है। अवैध संपत्तियां जब्त की जाएंगी।
श्री अग्रवाल ने बताया कि एसआईटी द्वारा कफ सिरप मामले में तस्करी के पूरे नेटवर्क की जांच की जा रही है। इस प्रकरण में वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गिरफ्तारियां हुई हैं। सभी के तार जोड़े जा रहे हैं। शुभम जायसवाल और उसके पिता भोला जायसवाल, पत्नी तथा रिश्तेदारों की संपत्तियों की जांच की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित