अलवर , अक्टूबर 07 -- राजस्थान के अलवर में दीपावली के त्योहार पर खाद्य पदार्थाे में मिलावट की आशंका को देखते हुए जिले में चलाए जा रहे 'शुद्ध आहार मिलावट पर वार' अभियान के तहत विभिन्न स्थानों पर मिलावटी खाद्य पदार्थों को जब्त करके नष्ट करने की कार्रवाई की गई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी अलवर डॉ. योगेंद्र शर्मा ने मंगलवार को बताया कि जिला कलेक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला के निर्देश पर यह कार्रवाई की गयी। खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा राजगढ़ के रामसाला मोतीवाड़ा स्थित कलाकंद निर्माण एवं विक्रय इकाई भोले बाबा मिल्क प्रोडक्ट, कलाकंद निर्माण एवं विक्रय इकाई एस. वी. फूड, मांदरी मोहल्ला स्थित रसगुल्ला निर्माण एवं विक्रय इकाई, श्री हरि रसगुल्ला भंडार, गोल मार्केट राजगढ़ स्थित लल्लू राम डेयरी, खंडेलवाल मिष्ठान भंडार, सैनी मिष्ठान भंडार गोल मार्केट, राजगढ़ के बाहरला वास स्थित मिठाई निर्माण के कारखाने में कार्रवाई की गयी और बड़ी मात्रा में मिलावटी मिठाई, घी और अन्य सामग्री नष्ट करवाई गयी।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार अलवर शहर में कमल डेयरी, बर्गर सिंह (एमजी एसोसिएट) से यूज्ड रिफाइंड पामोलिन तेल का नमूना जांच के लिये लिया गया। उन्होंने बताया कि दीपावली के त्योहार के अवसर पर जिले में मिलावटखोरी पर लगाम लगाने के लिये यह अभियान 19 अक्टूबर तक निरन्तर जारी रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित