नयी दिल्ली , दिसंबर 30 -- दिल्ली विधानसभा का पाँच जनवरी से शुरू होने वाले सत्र में प्रदूषण पर चर्चा और कथित शीश महल समेत नियंत्रक और महालेखापरीक्षक (कैग) की तीन रिपोर्ट को सदन में रखा जाएगा।
दिल्ली के कैबिनेट मंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में मंगलवार को कहा कि प्रदूषण पर सरकार स्वयं आगामी विधानसभा सत्र में प्रस्ताव लेकर आ रही है। प्रदूषण और पर्यावरण के मुद्दे पर सदन में खुली चर्चा की जाएगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार की मंत्रिपरिषद ने फैसला लिया है कि दिल्ली विधानसभा का सत्र पाँच जनवरी से शुरू होगा। चार दिन के सत्र में दाे-तीन प्रस्ताव दिल्ली सरकार लाएगी। मंत्रिपरिषद ने निर्णय लिया है कि प्रदूषण पर चर्चा होगी। सरकार प्रस्ताव लेकर आएगी इस पर सभी सदस्य चर्चा करेंगे। दिल्ली में प्रदूषण की मौजूदा स्थिति क्या है, उसके कारण क्या हैं, उच्चतम न्यायालय में पिछली सरकारों ने जो हलफनामा दिए उनका स्टेटस क्या है, वैज्ञानिकों ने क्या रिपोर्ट दी थी, सरकारों की क्या जिम्मेदारी, पिछले 20 सालों का लेखाजोखा और वर्तमान स्थिति को रखा जाएगा। मैं विपक्ष के साथियों से भी अपील करता हूं कि आपकी सरकार ने जो किया था उसका ब्योरा जरूर विधानसभा में लेकर आइए, हम खुली चर्चा करेंगे कि क्या कमियां रह गईं थीं और प्रदूषण को दूर करने के लिए क्या किया जा सकता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित