मुंबई , अक्टूबर 26 -- शेयर बाजार में पिछले सप्ताह रही तेजी के बीच बीएसई के शीर्ष 10 में शामिल सात कंपनियों का सम्मिलित बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 1,42,475 करोड़ रुपये बढ़ गया जबकि अन्य तीन कंपनियों का 63,016 करोड़ रुपये घट गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान सबसे अधिक 46,687 करोड़ रुपये बढ़ा। सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस का एमकैप 36,127 करोड़ रुपये और उसकी प्रतिस्पर्धी इंफोसिस का 21,702.60 करोड़ रुपये बढ़ा।

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक के एमकैप में 13,892 करोड़ रुपये और वित्तीय क्षेत्र की बजाज फाइनेंस में 11,947 करोड़ रुपये की बढ़त दर्ज की गयी। दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल का एमकैप 9,779 करोड़ रुपये और भारतीय जीवन बीमा निगम का 2,340 करोड़ रुपये बढ़ा।

निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 43,745 करोड़ रुपये घट गया। एचडीएफसी बैंक में 11,984 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनीलिवर में 7,288 करोड़ रुपये की गिरावट दर्ज की गयी।

बाजार पूंजीकरण के मामले में रिलायंस इंडस्ट्रीज 19,64,171 करोड़ रुपये के साथ शीर्ष पर है। दूसरे स्थान पर 15,28,227 करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी बैंक और तीसरे स्थान पर 11,57,014 करोड़ रुपये के साथ भारती एयरटेल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित