मुंबई , नवंबर 16 -- घरेलू शेयर बाजारों में रही तेजी के कारण बीएसई की शीर्ष 10 में शामिल आठ कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) पिछले सप्ताह 2,05,185 करोड़ रुपये बढ़ गया, जबकि अन्य दो का 39,414 करोड़ रुपये घट गया।
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, बीते सप्ताह दूरसंचार क्षेत्र की कंपनी भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 55,653 करोड़ रुपये बढ़ गया। विविध क्षेत्रों में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के एमकैप में 54,941.84 करोड़ रुपये और सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टीसीएस के एमकैप में 40,758 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की गयी।
आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 20,834 करोड़ रुपये, भारतीय स्टेट बैंक का 10,523 करोड़ रुपये और इंफोसिस का 10,448 करोड़ रुपये बढ़ा। एचडीएफसी बैंक के एमकैप में 9,149 करोड़ रुपये और एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनीलिवर में 2,878 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित