मुंबई , अक्टूबर 14 -- महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में भाकपा (माओवादी) के शीर्ष नक्सली सरगना मल्लोजुला वेणुगोपाल राव उर्फ सोनू और एक सदस्य ने मंगलवार को अपने 60 माओवादी कैडरों के साथ हथियार डाल दिये हैं।
मुंबई में पुलिस महानिदेशक कार्यालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि तेलंगाना निवासी सोनू ने पिछले सप्ताह ही मीडिया को एक पत्र लिखकर आत्मसमर्पण करने की इच्छा जतायी थी। उन्होंने अन्य साथियों से भी खुद को बचाने और अर्थहीन बलिदान से दूर रहने का आग्रह किया था।
दशकों तक मध्य भारत में सक्रिय रहे इस बड़े नक्सली का आत्मसमर्पण 2026 तक वामपंथी उग्रवाद को खत्म करने के सरकार के प्रयासों में बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सत्तर वर्षीय सोनू 2010 से छद्म नाम "अभय" के रूप में संगठन के प्रवक्ता के रूप में काम कर रहा था।आत्मसमर्पण करने का उसका फैसला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्य सरकारों के सहयोग से कई महीनों तक चलाये गये माओवादी विरोधी अभियानों के बाद आया है।
सुरक्षा अधिकारियों ने पुष्टि की कि सोनू ने सितंबर में प्रेस विज्ञप्ति के जरिए आत्मसमर्पण करने का संकेत दिया था और जिस पर उन्हें छत्तीसगढ़ और अन्य क्षेत्रों के माओवादी गुटों का समर्थन मिला था।
यह आत्मसमर्पण कड़ी सुरक्षा के बीच हुआ, जिसमें समूह ने अपने हथियार सौंपे तथा समाज के मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा जतायी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित