पटना , जनवरी 03 -- पटना जिला में शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुये जिला प्रशासन ने पटना सदर, फुलवारीशरीफ, दानापुर सहित सभी अंचलों में कुल 258 चिन्हित और अधियाचित स्थलों पर अलाव जलाने की व्यवस्था की गई है।

इनमें पटना जंक्शन, पीएमसीएच, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सगुना मोड़, खगौल स्टेशन, सचिवालय सहित प्रमुख सार्वजनिक स्थल शामिल हैं।

जिला प्रशासन की ओर से शीतलहर से प्रभावित गरीब, जरूरतमंद और आश्रय विहीन लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अब तक कुल 3510 कंबलों का वितरण किया जा चुका है, जिससे ठंड से बचाव किया जा सके।

गरीब और बेघर व्यक्तियों के लिये पटना नगर निगम की ओर से न्यू सचिवालय गेट नंबर-03, शेखपुरा मोड़, हड़ताली मोड़, मछली मार्केट समेत कुल 26 स्थानों पर स्थायी एवं अस्थायी रैन बसेरा/आश्रय स्थल की व्यवस्था की गई है। इन आश्रय स्थलों में अब तक कुल 15,105 व्यक्तियों ने ठंड से बचाव के लिये आश्रय लिया है, जबकि केवल शनिवार को ही 500 लोगों ने रैन बसेरों में रात गुजारी।

जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि शीतलहर और पाले की स्थिति में आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी 'क्या करें और क्या न करें' संबंधी दिशा- निर्देशों का सख्ती से पालन करें। विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों का अतिरिक्त ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

किसी भी आपात स्थिति में नागरिक जिला आपातकालीन संचालन केंद्र, पटना के दूरभाष संख्या 0612-2210118, आपदा प्रबंधन विभाग के टोल फ्री नंबर 1070 या स्वास्थ्य विभाग की हेल्पलाइन 104 पर संपर्क कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित