उज्जैन , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में जारी शीतलहर को देखते हुए जिला कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने सभी अनुविभागीय अधिकारियों को रैन बसेरों का नियमित निरीक्षण कर वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शीतलहर के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में न सोए, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

कलेक्टर सिंह ने समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन शिकायतों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने सभी एल1 अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी शिकायत नॉन अटेंडेड न रहे। शिकायत लंबित रहने की स्थिति में सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

बैठक में कलेक्टर ने 300 दिवस और 50 दिवस से लंबित शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की। इस दौरान लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग को 50 दिवस की लंबित शिकायतों के निराकरण पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार विगत दो दिनों से लगातार जारी शीतलहर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने रविवार रात्रि को नानाखेड़ा बस स्टैंड और दूध तलाई स्थित नगर निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री आश्रय स्थल (रैन बसेरे) का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरों में कंबल, हीटर सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से चाक-चौबंद पाई गईं।

कलेक्टर श्री सिंह ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से चर्चा भी की और अपील की कि ठंड के मौसम में निराश्रित लोग आश्रय स्थलों में ही निवास करें। निरीक्षण के दौरान स्मार्ट सिटी के सीईओ संदीप शिवा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित