बेलगावी , दिसंबर 12 -- कर्नाटक में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने दावा किया कि उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार विधानसभा के चल रहे शीतकालीन सत्र के बाद राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे।

श्री इकबाल हुसैन ने पत्रकारों से बात करते हुए मंत्रियों और विधायकों के साथ शिवकुमार की डिनर बैठक में शामिल होने की पुष्टि की लेकिन उन्होंने ताकत दिखाने की बातों को खारिज कर दिया। उन्होंने पूछा, "हमने साथ में डिनर किया। इसमें गलत क्या है?" श्री हुसैन ने बैठक में राजनीतिक चर्चाओं के बारे में पूछे जाने पर बड़ा खुलासा किया, "मैं अच्छी खबर दे रहा हूं। वह शीतकालीन सत्र के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे। शिवकुमार को मौका मिलेगा।"श्री हुसैन ने कहा कि डिनर में 50-55 कांग्रेस विधायक मौजूद थे। यह ऐसे समय में हुआ जब 20 नवंबर को सरकार के आधे रास्ते पार करने के बाद सिद्दारमैया-शिवकुमार के बीच पावर-शेयरिंग समझौते की अटकलें तेज हो गई हैं। उन्होंने कहा कि आखिरी फैसला हाईकमान का है। उन्होंने कहा, "शिवकुमार की कोशिश और संघर्ष की वजह से हमें भरोसा है। हमने यह बात हाईकमान को बता दी है और वे जो भी फैसला लेंगे, हम उसे मानेंगे।"कांग्रेस हाईकमान तनाव कम करने की कोशिश कर रहा है। श्री सिद्दारमैया और श्री शिवकुमार बेंगलुरु में लगातार ब्रेकफास्ट मीटिंग कर रहे हैं। इसे 19 दिसंबर को खत्म होने वाले अहम बेलगावी सत्र के दौरान कंटिन्यूटी का सिग्नल देने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है।

पार्टी ने बताया कि गुरुवार के डिनर में 30 से अधिक कांग्रेस विधायक और मंत्री शामिल हुए, जिनमें वरिष्ठ नेता केएच मुनियप्पा, मंकल वैद्य और डॉ एमसी सुधाकर शामिल थे। बैठक में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से निकाले गए विधायक एसटी सोमशेखर और शिवराम हेब्बार भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित