नयी दिल्ली, सितंबर 26 -- भारतीय रेल ने देश के शिव भक्तों की यात्रा को सुगम बनाने के लिए बिहार के सुल्तानगंज को देवघर के पास बांका जिला के कटोरिया से जोड़ने वाली सुल्तानगंज-कटोरिया रेल लाइन का काम चालू करने का निर्णय लिया है।
रेलवे की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस रेल मार्ग की कुल लंबाई 74.8 किलोमीटर है और यह असरगंज, तारापुर और बेलहर के रास्ते में है। इस प्रस्तावित रेल खंड में सुल्तानगंज और कटोरिया के साथ-साथ असरगंज, तारापुर, बेलहर, श्रीनगर और सूयाबथान में ठहराव दिया गया है। कटोरिया में एक जंक्शन स्टेशन बनेगा। मौजूदा समय कटोरिया स्टेशन बांका-जसीडीह रेल लाइन पर पड़ता है। लगभग 1261 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के पूरा हो जाने पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालुओं को बाबा बैजनाथ के धाम देवघर तक जाने में आसानी होगी।
मौजूदा समय में सुल्तानगंज से देवघर की दूरी भागलपुर,बांका,कटोरिया होते हुए लगभग 131 किलोमीटर है जो नयी रेल लाइन के बन जाने के बाद घटकर लगभग 101 किलोमीटर हो जाएगी और इससे सुल्तानगंज और देवघर के बीच सफर आसान हो जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित