सूरजपुर, दिसंबर 09 -- छत्तीसगढ के सूरजपुर में शिवानी भूमिगत खदान में हुई कॉपर केबल चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए भटगांव थाना पुलिस ने पाँच आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग एक लाख रुपये मूल्य का चोरी का सामान बरामद किया है। प्रकरण में आरोपियों द्वारा संगठित होकर चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने की पुष्टि होने पर अतिरिक्त धारा भी जोड़ी गई है।

घटना 26/10/2025 की रात 11 बजे से 27/10/2025 की सुबह 7 बजे के बीच की है। सुरक्षा प्रहरी रामपाल और जनरल मजदूर राजेश प्रताप, कुलदीप राजवाड़े ड्यूटी पर थे। लगभग रात 2 बजे दो संदिग्ध व्यक्ति वर्कशॉप के पास दिखाई दिए। आवाज लगाने पर वे भागने लगे। पीछा करने पर एक व्यक्ति को पकड़ते समय आरोपी के पास रखे आरी ब्लेड जैसे औजार से कुलदीप के हाथ में चोट लग गई। इसके बाद वर्कशॉप पहुँचने पर पाया गया कि कॉपर केबल वायर और पुराना लोहे का सामान चोरी हो चुका है।

घटना की शिकायत पर दिनांक 28.10.2025 को थाना भटगांव में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। डीआईजी एवं एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस ने मुखबिरों की सहायता से संदेही कमरान कुरैशी उर्फ राजा, संतोष सिंह उर्फ गुड मॉर्निंग, राकेश रजक उर्फ खरखट, जितेंद्र रजक उर्फ लाला और नरेंद्र सिंह उर्फ पंडा को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहाँ उन्होंने चोरी की वारदात स्वीकार की।

आरोपियों ने चोरी किए गए कॉपर केबल और लोहे के सामान को ग्राम कमलापुर की नर्सरी में ले जाकर आरी ब्लेड से तांबा निकालने की कोशिश की थी। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 25 मीटर कॉपर केबल और अन्य सामान कुल मूल्य लगभग 1 लाख रुपये का बरामद किया। संगठित गिरोह बनाकर चोरी करने की पुष्टि होने पर धारा 112(2) बीएनएस जोड़ी गई। अन्य आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

मंगलवार को न्यायालय के आदेश पर पाँचों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित