शिवहर , जनवरी 02 -- बिहार में शिवहर की जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने शुक्रवार को सरोजा सीताराम सदर अस्पताल का भ्रमण एवं निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने सभी वार्डों, एसएनसीयू, एनआरसी और ऑपरेशन थियेटर की व्यवस्थाओं का गहन जायजा लिया।
उन्होंने नवजात एवं मातृ स्वास्थ्य सेवाओं, उपलब्ध उपकरणों, स्वच्छता और चिकित्सीय प्रबंधन को लेकर संतोष व्यक्त किया।
जिलाधिकारी ने एसएनसीयू और एनआरसी में बच्चों को दी जा रही उपचार सुविधाओं, स्टाफ की कार्यप्रणाली और ऑपरेशन थियेटर की साफ- सुथरी और सुव्यवस्थित व्यवस्था की सराहना करते हुये इसे बेहतर स्वास्थ्य सेवा की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।
हालांकि, अस्पताल परिसर में जीविका के माध्यम से संचालित साफ- सफाई व्यवस्था में पाई गई कमियों पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताई। संबंधित एजेंसी पर निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य नहीं करने पर भुगतान में कटौती का निर्देश दिया गया और तत्काल सुधार सुनिश्चित करने को कहा गया। साथ ही लंबे समय से भर्ती मरीजों को ऊपरी तल पर बने फैब्रिकेटेड वार्ड में स्थानांतरित करने का निर्देश भी दिया।
जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने स्पष्ट किया कि मरीजों और उनके परिजनों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन डॉ दीपक कुमार, उप- विकास आयुक्त ब्रजेश कुमार और अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुणाल भी उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित