शिवहर , दिसंबर 22 -- बिहार में शिवहर जिले में बढ़ते ठंढ़ के कारण जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुये जिले के सभी निजी एवं सरकारी विद्यालयों और कोचिंग संस्थानों में कक्षा 8वीं तक की शैक्षणिक गतिविधियों पर 22 और 23 दिसंबर तक रोक लगा दी है।

जिलाधिकारी प्रतिभा रानी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत जारी आदेश के अनुसार कक्षा 9वीं और उससे ऊपर की कक्षायें आवश्यक सावधानियों के साथ पूर्वाह्न 9:30 बजे से अपराह्न 4:00 बजे के बीच संचालित की जा सकेंगी। वहीं परीक्षा के लिये आयोजित विशेष कक्षायें और परीक्षायें इस प्रतिबंध से मुक्त रहेंगी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आने वाले कुछ दिनों तक ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। प्रशासन ने सभी विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया है। यह आदेश 22 से 23 दिसंबर तक पूरे शिवहर जिले में प्रभावी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित