शिवहर , जनवरी 06 -- बिहार में नक्सल विरोधी अभियान के तहत विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने गुप्त सूचना के आधार पर श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र के कररिया गांव में छापेमारी कर फरार वांटेड नक्सली सुरेश सहनी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है।
यह कार्रवाई बीती रात अंजाम दी गई। गिरफ्तार नक्सली लंबे समय से फरार चल रहा था और उसकी तलाश विभिन्न जिलों की पुलिस कर रही थी।
डीआईजी शैलेश कुमार ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि पकड़े गए नक्सली के विरुद्ध मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना में गंभीर मामला दर्ज है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी के बाद एसटीएफ की टीम आरोपी को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिये मीनापुर थाना ले गई है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सली सुरेश सहनी की गिरफ्तारी को नक्सल नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कामयाबी माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर उसके अन्य सहयोगियों और गतिविधियों की जानकारी जुटाने में लगी हैं।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नक्सलवाद के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और फरार आरोपियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित