शिवहर, सितंबर 26 -- बिहार में शिवहर जिले के तरियानी छपरा थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक ग्रामीण चिकित्सक की चाकू मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रो ने शुक्रवार को बताया कि बेलहिया वार्ड संख्या 08 निवासी और ग्रामीण चिकित्सक विजय कुमार उर्फ योगेन्द्र शाह (50) गुरूवार की रात महादेवा में किसी का इलाज करने के बाद घर लौट रहे थे। इस दौरान खोरठा बाजार और बेलहिया के बीच अपराधियों ने उनकी चाकू मारकर हत्या कर दी। अपराधियों ने चिकित्सक की साइकिल को क्षतिग्रस्त कर बांध के पास फेंक दिया।
सूत्रों ने बताया कि हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित