शिवहर , दिसंबर 07 -- महादलित, दलित, अल्पसंख्यक और अतिपिछड़ा वर्ग की महिलाओं को साक्षर बनाने के उद्देश्य से चलाई जा रही अक्षर आंचल योजना के तहत रविवार को जिले भर में बुनियादी साक्षरता परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई।
इस परीक्षा के लिये जिले के 49 परीक्षा केंद्रों पर कुल 6044 नवसाक्षर महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
साक्षरता डीपीओ राहुल रंजन के अनुसार, जिले के 102 साक्षरता केंद्रों में पंजीकृत 6049 महिलाओं में से लगभग सभी ने परीक्षा में हिस्सा लिया। परीक्षा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित की गई। सफल अभ्यर्थियों को प्रमाण- पत्र प्रदान किये जायेंगे, जो उन्हें आगे की शैक्षणिक और सामाजिक गतिविधियों में नये अवसर उपलब्ध करायेगा।
परीक्षा की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये संबंधित बीईओ ने अपने- अपने प्रखंड क्षेत्रों में विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पुरनहिया प्रखंड में परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी केआरपी रीमा कुमारी को सौंपी गई थी।
यह प्रयास जिले में साक्षरता दर बढ़ाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित