सांगली , दिसंबर 30 -- महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री शंभूराज देसाई ने आज कहा कि शिवसेना (शिंदे) सांगली निकाय चुनाव में सभी 78 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी।

श्री देसाई ने यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषणा करते हुए कहा कि हालांकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का राज्य में कई जगहों पर पार्टी के साथ गठबंधन है, लेकिन सांगली में भाजपा ने शिंदे सेना को कम आंका है।

मंत्री ने कहा कि उन्होंने जिले के संरक्षक मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रकांत पाटिल से मुलाकात की और सीट बंटवारे में शिंदे सेना को सही सम्मान देने की मांग की, लेकिन भाजपा नेताओं ने ऐसा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि इस आधार पर निगम की सभी 78 सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित