नागपुर , दिसंबर 10 -- महाराष्ट्र के उद्योग मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को दावा किया कि उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना (उद्धव) के कई विधायक कथित तौर पर शिवसेना (शिंदे) के संपर्क में हैं।
मंत्री ने यह भी दावा किया कि शरद पवार के नेतृत्व वाले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकंपा) के कुछ विधायक कथित तौर पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार के संपर्क में हैं। उन्होंने संकेत दिया कि अगले कुछ दिनों में राजनीतिक स्थिति अधिक स्पष्ट हो सकती है।
उल्लेखनीय है कि श्री सामंत ने इससे पहले फरवरी 2025 में भी इसी तरह का दावा किया था। श्री सामंत के बयान से पहले शिवसेना(शिंदे) के विधायक संजय शिरसाट ने भी इसी दावे को दोहराया। श्री शिरसाट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे के 20 विधायकों में से 12 शिंदे गुट के संपर्क में हैं।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित