मुंबई , जनवरी 01 -- महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) ने गुरुवार को आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सह-मालिक बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को बंगलादेश के क्रिकेट खिलाड़ी मुस्तफिजुर रहमान को टीम में शामिल करने पर चेतावनी दी है।

शिवसेना ने कहा कि इस खिलाड़ी की आईपीएल कमाई का इस्तेमाल आतंकवाद के लिए किया जा सकता है।

पार्टी के प्रवक्ता आनंद दुबे ने कहा कि अगर शाहरुख खान उस खिलाड़ी को टीम से हटा देते हैं, तो उनका सम्मान किया जाएगा, लेकिन अगर वह उसे खेलने देते हैं तो उसकी कमाई का इस्तेमाल भारत विरोधी गतिविधियों के लिए किया जा सकता है।

आध्यात्मिक गुरु देवकीनंदन ठाकुर ने भी बंगलादेश में हिंदुओं के खिलाफ जारी हिंसा का हवाला देते हुए रहमान को टीम में शामिल करने के लिए शाहरुख खान की आलोचना की है।

उन्होंने केकेआर से रहमान को टीम से हटाने और उसे दी गयी 9.2 करोड़ रुपये की अनुबंध राशि का इस्तेमाल हिंसा से प्रभावित हिंदू परिवारों की मदद के लिए करने का आग्रह किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित