नयी दिल्ली , नवंबर 10 -- केंद्रीय ग्रामीण विकास और कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 11 नवंबर को आंध्रप्रदेश के गुंटूर में 'वॉटरशेड महोत्सव' का शुभांरभ करेंगे। यह महोत्सव ग्रामीण पानी और मिट्टी के संरक्षण संबंधी गतिविधियों को बढ़ावा देने की एक राष्ट्रीय पहल है।
यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी है। इसमें बताया गया है कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) के अंतर्गत वॉटरशेड विकास की उपलब्धियों और भविष्य की रूपरेखा को प्रदर्शित करना है।
केंद्रीय मंत्री का यह दौरा जल सुरक्षा सुनिश्चित करने, ग्रामीण आजीविका को सुदृढ़ करने और समुदाय-आधारित वॉटरशेड प्रबंधन से कृषि पैदावार बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के एकीकृत दृष्टिकोण को दर्शाता है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित