नयी दिल्ली , दिसंबर 31 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण तथा ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को महाराष्ट्र के दौर पर जायेंगे और नासिक स्थित यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र मुक्त विश्वविद्यालय के छात्रों से संवाद करके कृषि संबंधी अपने नजरिए का साझा करेंगे।
बुधवार को यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।
विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस दौरान श्री चौहान विश्वविद्यालय में कृषि विज्ञान केंद्र के औपचारिक सत्र का उद्घाटन करेंगे तथा विद्यार्थियों और शोधार्थियों के साथ बातचीत करेंगे। इस मौके पर वह भविष्य की कृषि चुनौतियों और नवाचारों पर अपना दृष्टिकोण भी साझा करेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित