नयी दिल्ली , अक्टूबर 15 -- केंद्रीय कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को महिला किसान दिवस के मौके पर देश की महिला काश्तकारों को बधाई देते हुए कहा कि खेती में अब ड्रोन दीदी, कृषि सखी,पशु सखी सरीखी भूमिकाएं बहुत महत्वपूर्ण हो गयी हैं।

श्री चौहान ने एक्स पर लिखा, "महिला किसान दिवस पर सभी किसान बहनों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं! भारत गांव के बिना अधूरा है और गांव खेती के बिना और खेती महिलाओं के बिना नहीं हो सकती। अनादि काल से हमारी बहनें खेती में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करती आ रही हैं।"केंद्रीय कृषि मंत्री ने आगे लिखा कि बदलते युग और खेती के तरीकों में महिला किसानों की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण हो गयी है। अब ड्रोन दीदी है जो दवाओं का छिड़काव करती हैं, कृषि सखी हैं जो किसानों को कृषि पद्धतियों की ट्रेनिंग देती हैं, बैंक सखी है जो बैंक से टाई-अप करती हैं, पशु सखी हैं जो पशुपालन और दूध उत्पादन के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित