द्वारका , नवंबर 28 -- गुजरात में श्री कृष्ण नगरी द्वारका से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शिवराजपुर बीच को देखने के लिए वर्ष 2023 और 2024 में 13 लाख 58 हजार से अधिक सैलानी पहुंचे।

सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि शिवराजपुर समुद्र तट अपनी अनूठी विशेषताओं के कारण अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमक उठा है। यह बीच स्थानीय एवं अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया है। इसके जरिए गुजरात का पर्यटन क्षेत्र राज्य के आर्थिक विकास में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है और राज्य की विविधतापूर्ण सांस्कृतिक विरासत को उजागर करने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

गुजरात पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (टीसीजीएल) के अनुसार, वर्ष 2023 में 6,78,647 और 2024 में 6,80,325 पर्यटकों ने शिवराजपुर समुद्र तट के दीदार किया। 2020 में ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्राप्त होने के बाद शिवराजपुर बीच गुजरात का पहला ब्लू फ्लैग बीच बन गया है। यह प्रमाण पत्र पानी की गुणवत्ता, पर्यावरण संरक्षण, सुरक्षा और सेवाओं सहित कुल 32 मानकों के आधार पर दिया जाता है। यहां स्कूबा डाइविंग, बोटिंग और जेट स्कीइंग जैसी स्पोर्ट्स गतिविधियों की सुविधाएं भी उपलब्ध है।

शिवराजपुर की सफलता 'देखो अपना देश' पहल के साथ सुसंगत है। इस पहल की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जनवरी, 2020 में की थी, जिसका उद्देश्य पांच श्रेणियों के अंतर्गत घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देना है। इन पांच श्रेणियों में आध्यात्मिक, सांस्कृतिक एवं विरासत, प्रकृति एवं वन्यजीव, एडवेंचर और अन्य शामिल हैं। इस देशव्यापी अभियान को आगे बढ़ाने में शिवराजपुर समुद्र तट का महत्वपूर्ण योगदान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित