शिवपुरी , जनवरी 06 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पोहरी अनुविभाग के ग्राम अहेरा में देश की आजादी के बाद अब जाकर बिजली पहुंची।

स्थानीय ग्रामीणों के घर कल शाम पहली बार बिजली जलने से जगमग हुए।

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि पिछली 4 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं मुख्य सचिव अनुराग जैन ने ग्राम अहेरा में ग्रामीणों की चौपाल में उनकी समस्याएं सुनी थी। इसी दौरान वहां अभी तक बिजली नहीं पहुंचने का मामला सामने आया। इस पर जिला कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी को तत्काल निर्देश दिए गए थे।

श्री चौधरी ने बताया था कि गांव तक बिजली ले जाने का काम चल रहा है। इसके बाद इस काम में और तेजी आई एवं कल शाम ग्रामीणों के घरों में बिजली पहुंची। इसके कुछ दिन पूर्व ही इस गांव के मजरों में भी बिजली पहुंचा दी गई थी। अब मुख्य गांव में पहुंचने से वहां पहली बार ग्रामीणों को अपने घरों को बिजली जलाकर रोशन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित