टिहरी , दिसंबर 01 -- उत्तराखंड में टिहरी के नरेन्द्रनगर वन प्रभाग वन्यजीव संघर्ष को कम करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसी क्रम में शिवपुरी रेंज में मुनिकीरेती के अंतर्गत सोमवार को वन विभाग की त्वरित कार्रवाई से एक गुलदार शावक की जान बच गयी।
वन विभाग को सूचना मिली कि जंगल में पानी के खाली टैंक में गुलदार का एक शावक गिर गया है और पास ही उसकी मादा चहल-कदमी कर रही है। सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी त्वरित कार्रवाई करते हुये टीम के साथ मौके पर पहुँचे।
मौके पर देखा गया कि ऊपर से खुला पानी का टैंक शावक के लिए जाल बन गया था। काफी प्रयासों के बावजूद शावक बाहर नहीं निकल पा रहा था। टीम ने स्थिति का कुछ समय अवलोकन किया और अंधेरा होने से ठीक पहले आधुनिक उपकरणों की मदद से शावक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित