शिवपुरी , नवंबर 27 -- बाबा बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के आग्रह पर क्षेत्रीय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम उनकी कथा में पहुंचे और शिवपुरी में 108 फीट ऊंची शिव प्रतिमा स्थापित कराने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की।

आज सुबह आयोजित पत्रकार वार्ता में पंडित शास्त्री ने कहा था कि शिवपुरी शिव की नगरी है और यहां शिवजी की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा स्थापित की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिव धाम का निर्माण शिवपुरी की पहचान को और सशक्त करेगा। पंडित शास्त्री ने यह भी कहा कि श्री सिंधिया अपने क्षेत्र के लोगों का विशेष ध्यान रखते हैं और किसी को भी आवश्यकता पड़ने पर तत्काल सहायता उपलब्ध कराते हैं।

कथा स्थल पर पंडित शास्त्री के निवेदन पर श्री सिंधिया ने मंच से बोलते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति की जड़ें हमारे संतों, ऋषियों और आध्यात्मिक परंपराओं में निहित हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सामाजिक समरसता और युवाओं में आध्यात्मिक जागृति के लिए संतों द्वारा किया जा रहा कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शिवपुरी में शिवजी की 108 फीट ऊंची प्रतिमा शीघ्र स्थापित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित