शिवपुरी , दिसंबर 10 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के करेरा थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर में मंगलवार रात महिला की हत्या कर उसके सोने-चांदी के जेवर लूटने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने आज शाम गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के नाम बल्लू उर्फ नंदराम रावत (40) और जयदेव पुरी (40) हैं। उनके तीसरे साथी रामू बघेल की खोजबीन की जा रही है।

सूत्रों के अनुसार, 9 दिसंबर की रात घर में सो रही महिला गुड्डी की बदमाशों ने हत्या कर दी थी। वारदात के बाद आरोपी उसके कान के टॉप्स, मंगलसूत्र, चूड़ियां और तोड़िया सहित सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए थे। मृतका के पति विष्णुपुरी ने घटना की सूचना पुलिस को दी थी। पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग पचास हजार रुपये कीमत के लूटे गए जेवर बरामद कर लिए हैं। तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित