ऋषिकेश , नवंबर 05 -- ऋषिकेश से लगभग 20 किलोमीटर दूर टिहरी गढ़वाल जनपद के शिवपुरी में गंगा किनारे तीन पर्यटक बुधवार को शराब पीते हुए पकड़े गए। मां गंगा की पवित्रता के साथ खिलवाड़ कर रहे इन पर्यटकों को देखकर एक राफ्टिंग गाइड ने कड़ी आपत्ति दर्ज की।

शुरुआत में आरोपी पर्यटक खुद को स्थानीय बताकर बचने का प्रयास करने लगे लेकिन गाइड की सख्ती के आगे सच बोलना पड़ा। राफ्टिंग गाइड ने उन्हें गंगा की पवित्रता और सनातन संस्कृति का पाठ पढ़ाया। इस दौरान उसने दारूबाजों की जमकर लताड़ लगाई।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो पर नेटिज़न्स राफ्टिंग गाइड के साहस की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित