शिवपुरी , अक्टूबर 24 -- दीपावली के बाद से शिवपुरी जिले में कार्बाइड गन से आंखें झुलसने के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। अब तक 17 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं। बढ़ते हादसों को देखते हुए जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने पूरे जिले में कार्बाइड गन के निर्माण, उपयोग और बिक्री पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगाने के आदेश जारी किए हैं।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय ऋषि स्वर ने बताया कि कार्बाइड गन से झुलसने वाले मरीजों में बच्चे, किशोर और युवा सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। यह गन स्थानीय स्तर पर पाइप और लाइटर को वेल्डिंग कर बनाई जाती है, जिसमें वेल्डिंग में काम आने वाला कार्बाइड डालकर स्पार्क से फायर किया जाता है। उन्होंने बताया कि फायर के समय देखने के लिए झुकते ही गन चल जाती है, जिससे आंखें या चेहरा झुलस जाता है।

डॉ. स्वर ने कहा कि यह अत्यंत खतरनाक और असुरक्षित तरीका है, जिसे किसी भी स्थिति में प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि कार्बाइड गन से दूर रहें और बच्चों को भी इसके प्रयोग से रोकें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित