शिवपुरी , दिसंबर 3 -- मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में चल रहा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य 97 प्रतिशत पूरा हो चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने आज बुधवार शाम जानकारी देते हुए बताया कि एसआईआर प्रक्रिया के दौरान जिले में 71 हजार 153 मतदाताओं की जांच की गई, जिनमें से 15 हजार 694 मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है। वहीं 16 हजार 491 मतदाता अनुपस्थित अथवा अनट्रेसबल पाए गए हैं और 3511 मतदाता स्थायी रूप से अन्य स्थानों पर शिफ्ट हो चुके हैं।
कलेक्टर के अनुसार 3438 मतदाता पहले से अन्य स्थान पर दर्ज हैं, जबकि 419 मतदाता अन्य श्रेणी में पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर एसआईआर कार्य की अंतिम तिथि निर्धारित है। इस अवधि में यदि कोई नाम जोड़ने योग्य पाया जाता है तो उसे नियम अनुसार सूची में जोड़ा जा सकेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित