शिवपुरी , जनवरी 05 -- मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी में क्रिकेट की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

श्री सिंधिया शिवपुरी के टूरिस्ट विलेज होटल में बीती रात जिला क्रिकेट एसोसिएशन शिवपुरी की बैठक में सम्मिलित हुए। बैठक में उन्होंने ये बात कही।

उन्होंने कहा कि विभिन्न शहरों से अच्छे खिलाड़ियों को तैयार करने और उन्हें खेल में निखारने के लिए आधुनिक सुविधाएं दिया जाना आवश्यक है।

श्री सिंधिया कल शाम ग्वालियर से शिवपुरी पहुंचे थे। लगभग 3 घंटे तक शहर के मुख्य मार्ग पर उनका स्वागत कार्यक्रम चला। वे एमपीसीए का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार अपने पिता एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के लोकसभा क्षेत्र के शिवपुरी जिले में आए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित